आरएएस अफसर ने ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से जुड़ने के लिए छोड़ी अपनी नौकरी

0
107

जयपुर
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी अकील अहमद ने कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। अकील अहमद राजस्थान में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के विस्तार का काम देखेंगे । मालूम हो कि उन्होंने तीन महीने पहले स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया था। लेकिन सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया था। इस बीच सरकार ने दो दिन पहले उनका तबादला जयपुर से करीब चार सौ किलोमीटर दूर बांसवाड़ा में कम महत्व के उप निदेशक महिला एवं बाल विकास पद पर कर दिया।

इस पर उन्होंने अपना कार्यभार नहीं संभाला और बृहस्पतिवार को नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी 2023 में राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में वे पिछले छह महीने में दो बार जयपुर और अजमेर का दौरा कर चुके हैं। उनकी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश में सक्रिय हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिनों अकील अहमद के बड़े भाई जमील खान को प्रदेश में पार्टी का प्रभारी बनाया था।  'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जयपुर में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। ओवैसी बोले कि वे सत्ता के लिए नहीं बल्कि लीडरशिप के लिए चुनाव लड़ेंगे ताकि दलितों और वंचितों तक उनका हक पहुंचाया जा सके। पार्टी के लीडर गरीब दलित और वंचित वर्ग के हक की आवाज उठाएंगे।

कांग्रेस ने किया दावा, जीत रहे हैं तीनों सीट
मालूम हो कि शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को उदयपुर से जयपुर ले जाया गया है । कांग्रेस पार्टी नेताओं को संसद के उच्च सदन में तीन सीटें हासिल करने की उम्मीद है। बता दें कि राज्यसभा मतदान के अंतिम दिन जयपुर में विधायकों को रखा गया है। कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने कहा भी है कि अब उन्हें (भाजपा) यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे अपने कार्यों के माध्यम से कांग्रेस की एकता को विघटित नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस बरकरार है और साथ में पार्टी कल सभी 3 सीटें जीतेगी। मतदान के बाद आप वोट गिन सकते हैं, कांग्रेस के पास सभी 126 सीटें होंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here