Redmi Note 11S हुआ लॉंन्च , जाने प्राइस और फीचर्स

0
66

Redmi Note 11SE स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, ये एक अर्फोडेबल 5G Smartphone है जिसे मीडियाटेक चिपसेट के साथ पैक्ड किया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में आपको फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ अडैप्टिवसिंक टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। हम इस लेख में आपको रेडमी नोट 11एसई की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देंगे।

Redmi Note 11SE specifications

डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो अडैप्टिवसिंक टेक्नोलॉजी से पैक्ड है। इसका मतलब ये हुआ है कि आप 30 हर्ट्ज, 50 हर्ट्ज, 60 हर्ट्ज और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट में से चुन सकेंगे।

ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है।

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

बैटरी: फोन में 5000 एमएएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट ऑफर करती है।

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर स्थित है। दोनों ही कैमरे 30fps पर फुल-एचडी रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी: डुअल-सिम (5जी सपोर्ट) वाले इस फोन में डुअल-बैंड वाई और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 11SE Price

फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, शेडो ब्लैक और डीप स्पेस ब्लू। इस रेडमी मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन (लगभग 13,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 1399 चीनी युआन (लगभग 16,000 रुपये) तय की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here