जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची राजस्व टीम, लगाए जा रहे हैं कंटीले तार; सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को मिलेगी राहत?

0
106

रामपुर

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद शत्रु संपत्ति का जायजा लेने के लिए बुधवार को कस्टोडियन डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव और भारत में शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक सौरभ रे जौहर विवि पहुंचे। उन्होंने कस्टोडियन प्रॉपर्टी से लेकर तारकशी तक का जायजा लिया। इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के फैसले को आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति प्रकरण में आजम खां को अंतरिम जमानत देते हुए जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि जौहर विश्वविद्यालय में शामिल शत्रु संपत्ति की पैमाइश कराकर 30 जून तक उसके चारों ओर तारकशी करा दी जाए। कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम जौहर विश्वविद्यालय में शामिल शत्रु संपत्ति को कब्जे में लेने की प्रक्रिया जारी रखते हुए पोल लगाकर तारकशी का काम कर रही है। पैमाइश के दौरान विवि परिसर की दो इमारतें शत्रु संपत्ति पर निर्मित पाई गई थीं। इस संबंध में एसडीएम सदर ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर उन्हें ध्वस्त कराने का निर्देश दिया था। इसकी रिपोर्ट भी कस्टोडियन के मुम्बई स्थित मुख्यालय को भेजी गई थी।

आजम खां हाईकोर्ट की शर्त के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो जिला प्रशासन ने बुधवार को इन दोनों भवनों को कब्जे में लेते हुए उन्हें सील कर दिया था। स्थानीय प्रशासन की अब तक की कार्रवाई का जायजा लेने के लिए बुधवार की दोपहर में मुम्बई मुख्यालय से शत्रु संपत्ति अभिरक्षक सौरभ रे फोर्स के साथ जौहर विवि पहुंचे और जायजा लिया।
 
पैमाइश के बाद कंटीले तार लगवाए
जौहर विश्वविद्यालय में गुरुवार को भी राजस्व टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। पैमाइश के बाद पिलर लगाकर कंटीले तारों से फेंसिंग करायी गई। जिलाधिकारी एवं शत्रु संपत्ति अभिरक्षक रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर जौहर विवि परिसर स्थित 13.842 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति की जमीन पर कब्जा लिया जाना है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। हाईकोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की शत्रु संपत्ति पर सरकारी कब्जा लेने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद शत्रु संपत्ति को कब्जे में लिया जा रहा है। पैमाइश की करीब 99 प्रतिशत कार्रवाई पूरी हो चुकी है। आज इस कार्रवाई का जायजा लेने के लिए शत्रु संपत्ति अभिरक्षक मुम्बई से रामपुर आए और जौहर विवि पहुंचकर कार्रवाई का जायजा लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here