रोहिणी कोर्ट शूटआउट केस : कोर्ट में दाखिल हुआ था एक और शूटर

0
137

 नई दिल्ली 
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी को गोलियों से भूनने वाले दो शूटरों के अलावे एक और शूटर मौजूद था। हालांकि, दोनों शूटरों ने उसे वारदात के पहले वहां से भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपियों उमंग यादव और विनय यादव से पुलिस की पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपियों ने इस तीसरे शूटर का नाम मोनू नेपाली बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया ने गोगी को मारने के लिए मोनू नेपाली को भी भेजा था। मोनू नेपाली कोर्ट में सबसे पहले पहुंचा था। वह कोर्ट परिसर में दाखिल होने में सफल हो गया था। हालांकि, गोगी को मारने के बाद खुद भी मारे गए दोनों शूटरों ने मोनू नेपाली को वारदात के पहले ही वहां से वापस भेज दिया था। 

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मोनू नेपाली के बारे में जानकारी जुटा रही है। अभी पता नहीं चल सका है कि मोनू नेपाली कौन है और वह टिल्लू ताजपुरिया से कैसे जुड़ा। पुलिस के पास इस सवाल के जवाब भी नहीं हैं कि जब टिल्लू ने उसे कोर्ट में गोगी को मारने के लिए भेजा था तो उसे वापस क्यों भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी उमंग और विनय के पास भी मोनू नेपाली से संबंधित अधिक जानकारी नहीं है। ऐसे में टिल्लू और वारदात से जुड़े अन्य सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस जरूरी औपचारिकताएं कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here