दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जनता से वसूले 179 करोड़ रुपए

0
143

नई दिल्ली
दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) ने सरकारी एजेंसियों और पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसी का असर है कि पिछले 6 महीने में 179 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। अप्रैल से 27 सितंबर तक 20,445 लोगों को अरेस्ट भी किया जा चुका है।

सरकारी एजेंसियों और पुलिस ने 63,061 मामले भी दर्ज करवाए हैं। मास्क नहीं पहनने और सोशल दूरी का नियम नहीं मानने पर बड़ी संख्या में चालान किए गए हैं। जुलाई और अगस्त के मुकाबले सितंबर में चालान कुछ कम हुए हैं। डीडीएमए ने एजेंसियों को कहा है कि अक्टूबर और नवंबर में फेस्टिव सीजन के दौरान भी नियमों की अनदेखी न हो। अभी दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और केस कम आ रहे हैं, लेकिन ढिलाई की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान एनफोर्समेंट टीमों को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी एजेंसियों ने 136 करोड़ और दिल्ली पुलिस ने 43 करोड़ रुपये का फाइन लगाया है।

एजेंसियों ने लगाया 136 करोड़ जुर्माना
डीडीएमए ने सभी डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, डीसीपी, नगर निगम के अफसरों और अन्य एजेंसियों को निर्देश दिए थे कि सभी फल-सब्जी मंडियों, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, बाजार, मॉल, दुकानों, वीकली बाजार समेत तमाम सार्वजनिक जगहों पर खास ध्यान दें। सरकारी एजेंसियों की 156 एनफोर्समेंट टीमें लगाई गईं और 129 एनफोर्समेंट गाडियां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रही हैं। एजेंसियों ने मई से 27 सितंबर तक 1,36,01,39,962 रुपये का जुर्माना लगाया है। सबसे ज्यादा जुर्माना जुलाई में लगाया गया। जुलाई में 36.21 करोड़, अगस्त में 32.33 करोड़, जून में 25.19 करोड़, मई में 15.16 करोड़ और सितंबर में अभी तक 27.10 करोड़ रुपये का फाइन लगाया गया है। सरकारी एजेंसियों ने 23,605 एफआईआर दर्ज करवाई हैं और 7,89,082 चालान किए हैं।

पुलिस ने वसूला 43 करोड़ का जुर्माना
दिल्ली पुलिस की एनफोर्समेंट टीमों ने अप्रैल से 27 सितंबर तक 43,44,03,548 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। पुलिस की टीमों ने अप्रैल में 4.85 करोड़, मई में 15.94 करोड़, जून में 10.16 करोड़, जुलाई में 67.54 लाख, अगस्त में 6.93 करोड़ और सितंबर में 4.86 करोड़ रुपये का फाइन लगाया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत 39,456 मामले भी दर्ज किए हैं और 20,445 लोगों को अरेस्ट किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत लेनी पड़ी। पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन के 2,55,445 चालान किए हैं।

फेस्टिव सीजन के दौरान होगी सख्ती
डीडीएमए की बुधवार को हुई मीटिंग में विशेषज्ञों ने कहा है कि किसी भी तरह की ढिलाई की गुंजाइश नहीं है। अभी हालात कंट्रोल में है लेकिन सभी को बहुत सावधानी बरतनी है। फेस्टिव सीजन आ रहा है और पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आम लोगों से अपील की गई है कि नियमों को हर हाल में फॉलो करें। अधिकारियों को भी कहा गया है कि कोविड नियमों का पालन हर हाल में करवाया जाए।

  •     20,445 लोगों को कोविड नियम तोड़ने के लिए जाना पड़ा जेल
  •     63,061 मामले भी दर्ज हुए, इनमें आधे से ज्यादा थे पुलिस केस
  •     179 करोड़ के जुर्माने में ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने पर
  •     31 करोड़ से ज्यादा का फाइन सिर्फ इसी महीने वसूला गया
  •     67.54 लाख जुर्माना जुलाई में पुलिस ने वसूला, 6 महीने में सबसे कम
  •     36.21 करोड़ जुर्माना एजेंसियों ने जुलाई में वसूला, 6 महीने में सबसे ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here