पति नागा चैतन्य से तलाक के सवाल पर भड़कीं सामंथा

0
174

साउथ की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनललाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें सामने आईं थीं कि सामंथा और उनके पति नागा चैतन्य के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। यह चर्चा तब और ज्यादा पुख्ता हो गई, जब सामंथा ने अपने एक सोशल मीडिया हैंडल पर से अपने नाम से नागा चैत्नय का सरनेम ‘अक्किनेनी’ हटा दिया और अपने नाम की जगह खाली ‘एस’ लिख दिया था। इसके बाद से ही सामंथा और नागा चैतन्य के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामंथा को तिरुमाला मंदिर से बाहर आते देखा गया। इसी दौरान सामंथा से उनके और नागा चैतन्य के बीच अनबन के बारे में सवाल पूछा गया। इस सवाल पर सामंथा थोड़ी नाराज दिखाई दीं और उन्होंने कहा, मैं यहां मंदिर में आई हूं, तुमको जरा सी भी अक्ल नहीं है। इसके बाद सामंथा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सामंथा और नागा चैतन्य ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। बता दें कि, सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में गोवा में शादी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here