रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी पढ़ेंगे स्कूली छात्र, आईसीएसई और आईएससी में अब तकनीकी पाठ्यक्रम

0
78

 लखनऊ
 
कक्षा नवीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं भी अब रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस जैसे विषय पढ़ेंगे। सीआईएससीई: कांउसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इन चारों तकनीकी विषयों को देश भर के 2700 स्कूलों में पढ़ाने की तैयारी कर ली है।

आईसीएसई में नवीं और दसवीं और आईएससी में 11 वीं और 12वीं कक्षा के लिए रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए सीआईएससीई ने आईआईटी दिल्ली के आईटी हब और टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टीआईएच) के साथ अनुबंध किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद शिक्षा पद्धति में इस तरह का परिवर्तन किया जा रहा है। साथ ही बदलते समय के साथ होने वाले बदलावों और जरूरतों को देखते हुए ये विषय पाठ्यक्रम में शामिल किए जा रहे हैं। इसी दिशा में कदम उठाते ही सीआईएससीई ने भी अपने स्कूलों में तकनीकी पाठ्यक्रमों को शामिल करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार सीआईएससीई के लिए आईएचएफसी और टीआईएच रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल साइंस, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस के साथ ही अन्य तकनीकी कोर्स के लिए भी पाठ्यक्रम तैयार करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here