राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी, माउंट आबू में पारा माइनस तीन डिग्री पर पहुंचा

0
140

जयपुर
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माउंटआबू में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इसके साथ ही यह प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।

अलाव जलाकर बचते रहे लोग
माउंटआबू में वाहनों, पेड़ों, बाग-बगीचों एवं बाहर पड़े बर्तनों में बर्फ जमी नजर आई। सुबह लोग देर से घर से निकले और जगह-जगह अलाव जलाकर इससे बचने का प्रयास करते नजर आये। राज्य में अन्य स्थानों पर भी सर्द हवा चलने से कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने लगे। हालांकि धूप निकलने से थोड़ी राहत महसूस की जाने लगी।

चुरू और भीलवाड़ा भी ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के चुरु एवं भीलवाड़ा भी काफी ठंडा स्थान रहा। दोनों जगह न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सीकर में सामान्य से एक तथा भीलवाड़ा में सामान्य से तीन डिग्री कम रहा।  इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में 5.6, अजमेर में 6.1, चुरु में 6.3, जोधपुर में 6.4, बीकानेर में 6.6, गंगानगर में 6.8, उदयपुर में सात, अलवर में 7.6, जैसलमेर में 7.7, कोटा में आठ एवं बाडमेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जबकि राजधानी जयपुर में सामान्य से एक डिग्री की कमी के साथ 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here