भड़काऊ भाषण मामले में आजम खां को झटका, गवाही का अवसर खत्म

0
59

 रामपुर
 
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे सपा के रामपुर विधायक आजम खां द्वारा अपने बचाव के लिए पेश की गई गवाहों की फेहरिस्त में मौजूद एक गवाह बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने उसकी गवाही का अवसर खत्म कर दिया। अब 15 अक्तूबर को इस मुकदमे की अंतिम बहस होगी।

मिलक कोतवाली में लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का यह मामला दर्ज किया गया था। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में गवाह बनाए गए पांच गवाहों की गवाही पूरी हो गई है। इस मामले में कोर्ट को बचाव पक्ष की ओर से अपने पक्ष में गवाहों की सूची सौंपी थी। इसमें से पांच गवाहों की गवाही पूरी हो गई है। गवाही के लिए अगला गवाह बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन गवाह नहीं आया।

भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना के मुताबिक बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से सुनवाई टालने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। साथ ही बचाव पक्ष की गवाही का अवसर भी खत्म कर दिया। बताया कि अब कोर्ट में अंतिम बहस होगी। इसके लिए 15 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here