‘योद्धा’ में टेरेरिस्टों और पाक सैनिकों से होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की भिड़ंत

0
75

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं। वो वहां धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म ‘योद्धा’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में अय्यारी, शेरशाह और मिशन मजनू के बाद एक बार फिर क्रॉस बॉर्डर टेररिस्टों और पाकिस्तानी सैनिकों से वॉर करते नजर आएंगे।

एमपी में सिरोही के जंगलों में भी होगी फिल्म की शूटिंग
अय्यारी और शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडियन आर्मी के आॅफिसर के रोल में थे। मिशन मजनू और योद्धा में वे रॉ एजेंट की भूमिका में होंगे। मिशन मजनू की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। वह पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में हैं। योद्धा की शूटिंग पिछले साल 27 नवंबर से हो रही थी, अब यह आखिरी चरण में आ चुकी है। एमपी में सिरोही के जंगलों में भी इस फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए जाएंगे।

फिल्म के लिए चित्रकूट स्टूडियो में पाकिस्तानी संसद किया गया रीक्रिएट
सूत्रों ने फिल्म के मुंबई शेड्यूल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, योद्धा में पाकिस्तानी हुक्मरान और वहां से इंडिया के खिलाफ होने वाली साजिशें मेन प्लॉट हैं। फिल्म में इंडिया का प्लेन भी हाईजैक किया जाता है। हालांकि, इसका संबंध कंधार प्लेन हाईजैक से नहीं है। मुंबई के चित्रकूट स्टूडियो में पाकिस्तानी संसद रीक्रिएट किया गया। एमपी जाने से ठीक पहले पाकिस्तानी संसद से जुड़े सीक्वेंस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 10 से 12 दिनों तक शूटिंग की।

फिल्म में ज्यादातर सीन्स प्लेन में ही फिल्माए गए हैं
सूत्रों ने आगे बताया, मुंबई में ही इंडियन प्लेन रीक्रिएट किया गया। कहानी 90 के दशक में सेट है। हालांकि, इसका कंधार प्लेन हाईजैक से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म में प्लेन भी अहम किरदार के तौर पर मौजूद है, क्योंकि फिल्म के अधिकांश पोर्शन प्लेन में ही फिल्माए गए हैं। प्लेन में जो बीच का हिस्सा है, वह 360 डिग्री मूव भी करता है। वहां सिद्धार्थ की पाकिस्तानी हाईजैकर्स से भिड़ंत होती है। वह मूवमेंट प्लेन के क्रैश होने के दौरान दिखाया जाएगा। इस सीक्वेंस को शूट करने में मेकर्स को 2 हफ्ते लग गए थे। प्लेन को रीक्रिएट करने में 12 करोड़ खर्च किए गए हैं। प्लेन का सेट 500 स्क्वायर मीटर में खड़ा किया गया।

एमपी में कुल 7 दिनों की शूटिंग होगी
इस फिल्म में एक्शन डायरेक्टर क्रैग हैं। राशि खन्ना और दिशा पाटनी के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी फिल्म में लीड रोल में हैं। कियारा एमपी शेड्यूल में सिद्धार्थ के साथ हैं। मुंबई में तो फिल्म की शूटिंग स्टूडियो के इंटीरियर में हुई। एमपी में कुल 7 दिनों में एक्सटीरियर में शूटिंग हो रही है। एमपी में सिरोही के जंगलों के अलावा वहां झील पर भी अहम सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here