सुशील मोदी का ‘साथ’ मिला तेज प्रताप को, लालू को चैलेंज देकर सुमो ने RJD के झगड़े पर ली चुटकी

0
80

पटना 
राजद में तेज प्रताप को लेकर चल रही रार में भाजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भी एंट्री हो गई है। सुशील मोदी ने तेज प्रताप की तारीफ करते हुए लालू यादव को चैलेंज किया औऱ राजद के झगड़े पर चुटकी भी ली। तेज प्रताप को राजद से आउट बताने वाले शिवानंद तिवारी पर भी सुशील मोदी ने हमला बोला।  सुशील मोदी ने कहा कि जिस पार्टी में अब तक लालू प्रसाद के अलावा कोई अन्य राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हुआ और पत्नी राबड़ी देवी सहित सभी 11 सदस्य एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर की हैसियत रखते हैं, उसमें परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव की हैसियत को नकार कैसे सकता है? मोदी ने कहा कि तेजप्रताप ने युवाओं में अपना एक समर्थक वर्ग तैयार किया है, जिससे पार्टी के पावर वार में उनसे प्रतिद्वंदता रखने वाले परेशान हो सकते हैं। मोदी ने राजद प्रमुख को चैलेंज करते हुए कहा कि लालू यादव में हिम्मत है तो वे तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करके दिखाएं। तेज प्रताप को राजद से आउट बताने वाले शिवानंद तिवारी पर भी सुशील मोदी ने कड़ा प्रहार किया। मोदी ने कहा कि पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी राजद के किसी भी पद पर हों, लेकिन उनके बयान का कोई मायने नहीं है। वह एक दल के राजनीतिक वारिस को खारिज करने वाले होते कौन हैं? कहा कि उनके जैसे लोग राजद में राजनीतिक अवसर देख कर आते-जाते रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को ही शिवानंद तिवारी ने कहा था कि तेज प्रताप राजद से खुद बाहर जा चुके हैं। उन्होंने अपना अलग संगठन खड़ा कर लिया है। 

कांग्रेस नेता ने भी किया तेज प्रताप को लेकर दावा
इससे पहले गुरुवार को दिन में कांग्रेस नेता ने भी तेज प्रताप को लेकर अलग तरह का दावा किया। बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम ने तेजप्रताप यादव से मुलाकात की। इसके बाद दावा किया कि तेज प्रताप कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट हसनपुर से सटी है। तेज प्रताप हसनपुर से ही विधायक हैं।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here