नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यमुनापार के जगतपुरी थाने के दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शाहनवाज उर्फ आसिफ उर्फ नन्हे (30) खजूरी खास इलाके का रहने वाला है। वह मंडावली में लूट के मामले में भी वॉन्टेड था। शाहनावाज पर 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह इसके पहले वर्ष-2015 में भी पकड़ा गया था। डीसीपी (क्राइम) मनोज सी. के मुताबिक गत 25 मई को शाहनवाज और उसके सहयोगी रहीमुद्दीन उर्फ रहीसुद्दीन ने जगतपुरी थाने के दो पुलिसवालों पर चाकू से हमला कर दिया था। बदमाशों ने यह हमला तब किया था जब पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने रहीसुद्दीन को चोरी की बाइक समेत पकड़ लिया था, लेकिन शाहनवाज फरार चल रहा था।
शाहनवाज ने गत 10 जुलाई को मंडावली इलाके में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। बहरहाल उसकी तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच को उसके गीता कॉलोनी इलाके में आने की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। पुलिस की माने तो शाहनवाज अपने पिता की मीट की दुकान पर काम करता था। इसी दौरान वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह लूटपाट व चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा था।