शिक्षा से ही खुलते हैं तरक्की के द्वार- सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री

0
118

जयपुर
सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि शिक्षा से तरक्की द्वार खुलते हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

श्री चांदना बुधवार को बूंदी जिले के हिण्डोली कृषि उपज मण्डी में जन सुनवाई के दौरान सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में बच्चों की उच्च शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। पहले जहां बच्चों को अध्ययन के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था वहीं अब नैनवां और हिण्डोली में काॅलेजों की स्थापना कर उनकी इस समस्या का स्थाई समाधान कर उच्च शिक्षा का रास्ता साफ कर दिया है। इतना ही नहीं हिण्डोली में कृषि महाविद्यालय भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हिण्डोली में ही कृषि मण्डी की स्थापना से किसानों को बडी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

श्री चांदना ने कहा कि एक हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना से क्षेत्र की जनता की पेयजल की बरसों पुरानी समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों तक बिजली नहीं पहुंची थी, वहां बिजली उपलब्ध करवाकर कर ग्रामीणों की राहत पहुंचाई है।

पूर्णाहूति कार्यक्रम में की शिरकत
इससे पहले चांदना ने कराड़ खेडी गांव में आयोजित पूर्णाहुति व भंडारे के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान रेगर विकास समिति के सदस्यों ने राज्यमंत्री स्वागत किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने अम्बेडकर भवन के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा भी की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here