पिता का इलाज करा जयपुर से लौट रहा था परिवार, भीलवाड़ा के पास हादसे में 4 लोगों की मौत

0
130

उदयपुर
राजस्थान के अजमेर हाइवे पर भीलवाड़ा के नजदीक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई। कार में राजसमंद जिले के रेलमगरा का परिवार सवार था, जो जयपुर से पिता का इलाज करा कर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में माता-पिता व बेटे और एक रिश्तेदार की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग कार में फंसे रहे और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरनेवालों में रेलमगरा क्षेत्र के खड़बामनिया में अमरपुरा निवासी देवीलाल गाडरी, उनके पिता प्रताप गाडरी, मां सोहनी व रिश्तेदार राजपुरा निवासी देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर रात 1:30 बजे भीलवाड़ा के रायला में हुआ।

पिता का इलाज कराने जयपुर गया था परिवार
रायला पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को गांव बेरा के पास हादसा हुआ। भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। सभी कार के अंदर ही फंस गए और दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की सूचना परिवारवालों को दी। फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम गहलोत ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना जताई और ईश्वर से इस कठिन समय में उन्हें सम्बल एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here