नदी में नहाने के दौरान और गड्ढे में गिरने से तीन बच्चे व एक युवक की हुई मौत

0
120

गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज जिले के तीन अलग-अलग मामलों में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं और एक युवक जो एक मासूम बच्चे को डूबने से बचाने के लिए नदी में कूदा था। वह अभी भी लापता है और युवक की तलाश जारी है। यह घटना जिले के कुचायकोट और नगर थाना क्षेत्र का मामला है। पहली घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है, जहां अपनी मां के साथ दाहा नदी में नहाने गया 7 वर्षीय आशीष कुमार मिश्रा डूब गया।
 
वहां पर मौजूद राजकिशोर राम नाम के युवक ने आशीष को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन राजकिशोर राम लापता हो गया। मासूम बच्चे का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन लापता युवक राजकिशोर की कोई खोजखबर नहीं मिली है। वहीं दूसरी घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव की है।
 
रामपुर माधो गांव में 14 साल का वकील राम बकरी चराने के लिए गया हुआ था, जिसकी पानी से भरे हुए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है।जहां एक 14 वर्षीय बच्ची बकरी चराने गयी थी वह भी पानी भरे गड्ढे में डूब गयी, जिसे निकालने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
 
मृतक बच्ची की पहचान शीलू कुमारी के रूप में हुई है, जो डुमरिया निवासी रविन्द्र यादव की बेटी थी। गोपालगंज में एक दिन में तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि एक युवक अभी भी लापता है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी मृतकों का शव सदर अस्पताल में लाया है, जहां पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here