वैष्णोदेवी के लिए रांची से चलेगी ट्रेन, जाने IRCTC की व्यवस्था

0
174

रांची
आइआरसीटीसी द्वारा वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा 12 दिसंबर से शुरू की जायेगी. आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुवराज मिंज ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ रात और नौ दिन का होगा. इसके अंतर्गत वैष्णोदेवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, रामजन्म भूमि मंदिर के दर्शन कराये जायेंगे. यह यात्रा तीर्थयात्रा विशेष पर्यटन ट्रेन से करायी जायेगी.

ट्रेन रांची से 12 दिसंबर को खुलेगी और बोकारो, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वैष्णोदेवी जायेगी. सफर के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रति यात्री को संपूर्ण पैकेज नन-एसी कोच में 8505 रुपये व एसी कोच के लिए 14175 रुपये निर्धारित किया गया है. यात्रियों को शाकाहारी भोजन, नाश्ता, चाय-कॉफी दिया जायेगा. साथ ही ट्रेन से उतरने के बाद नॉन एसी बस से दार्शनिक स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा.

इधर, जसीडीह-वास्को द गामा (गोवा) के बीच नयी एकतरफा (वनवे) स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को चलेगी. ट्रेन संख्या 06398 जसीडीह-वास्को द गामा स्पेशल ट्रेन मंगलवार को जसीडीह से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, बिलासपुर्, सिकंदराबाद, गुंतकल, हुबली, कुलेम, मडगांव होते हुए गुरुवार (30 सितंबर) को दोपहर 2.40 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here