गुरुचरण होरा के बाद कौन होगा नया महासचिव…?

0
158

रायपुर
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। वैसे तो उन्होने इस्तीफे का कारण निजी बताया था लेकिन सबको मालूम है कि कथित आडियो जिस दिन वायरल हुआ उसी दिन से कयास लगाया जाने लगा था कि इस्तीफा तय है। नियमानुसार ओलंपिक संघ की राष्ट्रीय इकाई को छह माह के भीतर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करानी होगी नए महासचिव चुनने के लिए। वैसे होरा ने इस्तीफा राष्ट्रीय इकाई को भी भेजा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष को इसकी प्रति भेजी है। खेल के अलावा दिगर क्षेत्रों में अब चर्चा होने लगी है कि कौन होगा गुरुचरण की जगह बनेगा नया महासचिव..?

चूंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और पूरी राज्य इकाई है,चाहें तो कार्यकारिणी कार्य संचालन के लिए प्रभार के रूप में किसी को जिम्मा सौंप सकते हैं लेकिन यह पूर्णकालिक नहीं हो सकता। वैसे बगैर महासचिव के भी छह माह काम चल सकता है। लेकिन खेल गतिविधियों को सक्रिय बनाये रखने के लिए पदाधिकारी का होना जरूरी भी है। रेस में कुछ नाम हैं पर इतनी जल्दी खुलासा करना मुनासिब नहीं होगा। नेताओं के साथ खेल संघ से जुड़े लोगों की लामबंदी शुरू हो गई है। वहीं इस्तीफा देने के बाद होरा ने भी चुप्पी साध ली है। जबकि आडियो आने के बाद उन्होने मीडिया के सामने आकर इसका खंडन किया था,यहां तक कि कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here