दरोगा को दूल्हे ने क्यों मारा थप्पड़ ? और फिर क्या हुआ

0
95

लखनऊ
लखनऊ के हसनगंज में कार टकराने को लेकर हुए विवाद में पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार को थप्पड़ मारने वाला दुल्हा और उसके बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दरोगा की कार में रखे सरकारी कागज और उनका मोबाइल फोन भी लूट लिया। हसनगंज स्थित रेगनेट होटल के बाहर हुई वारदात से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दरोगा के साथ मारपीट करते हुए आरोपी नजर आए थे। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक पीलीभीत में तैनात विनोद कुमार अल्पसंख्यक आयोग से जुड़े एक मामले के कागज लेकर लखनऊ आए थे। वह आठ नम्बर चौराहा स्थित पुल से उतर रहे थे। तभी बाइक सवार सामने आ गया था। जिसे बचाने के प्रयास में दरोगा की कार अनियंत्रित होकर रेगनेट होटल के बाहर खड़ी गाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में दरोगा की कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी। गाड़ियों के बीच भिड़ंत होने की आवाज सुन कर होटल में मौजूद कुछ लोग बाहर आ गए थे। जिन्होंने दरोगा विनोद कुमार को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। सरेराह वर्दी पहने दरोगा को कई तमाचे जड़े गए थे। दबंगों की यह करतूत सीसी कैमरों में रिकार्ड हुई थी। वहीं, राहगीरों ने भी वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वlयरल कर दिया था। वारदात की सूचना मिलते ही हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सरोज मौके पर पहुंच गए थे।

जीजा संग दूल्हा भी हुआ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर के अनुसार रेगनेट होटल में प्रियांक माथुर का गुरुवार को रिसेप्शन था। जिसमें उसके बहनोई आशीष शुक्ला भी शामिल हुए थे। देर रात होटल के बाहर गाड़ियों के बीच भिड़ंत होने पर आशीष और उसके सालों ने दरोगा को दबोच कर पीट दिया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक वारदात में शामिल आशीष शुक्ल, प्रियांक माथुर, प्रांजल माथुर और प्रवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। सीसी फुटेज में आरोपी दरोगा की कार से सरकारी फाइल और मोबाइल फोन लूटते हुए भी दिखाई पड़े हैं। इंस्पेक्टर आशोक के अनुसार चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ दरोगा की तहरीर पर डकैती, बलवा और मारपीट करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। फुटेज में दो लोग और नजर आ रहे हैं। जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रियांक दिल्ली में अधिवक्ता है, जबकि आशीष शुक्ला ऑनलाइन व्यापार करता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here