बीजेपी की सरकार बनेगी महाराष्ट्र में ? पूर्व सीएम नारायण राणे ने किया यह दावा

0
116

नई दिल्ली
महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार घमासन जारी है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि महाराष्ट्र में मार्च तक बीजेपी अपनी सरकार बना लेगी। नारायण राणे ने दावा किया जो भी कुछ है वो सब ठीक हो जाएगा। राण ने जयपुर में यह बात कही है। राणे के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका मच गया है।  इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके आज दोपहर में दिल्ली पहुंच रहे हैं। शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल के साथ दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं। फडणवीस भी आज सुबह दिल्ली पहुंचे हैं। महाराष्ट्र बीजेपी के कई नेता कल दिल्ली में मौजूद हैं. कल रात महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे, उस माटिंग में देवेंद्र फडणवीस को भी शामिल होना था लेकिन उन्हें दिल्ली पहुंचने में देरी हो गई। चंद्रकांता दादा पाटिल और देवेंद्र फडणवीस बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी से नेता से मुलाकात की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here