सिग्नेचर ब्रिज से नजारे के लिए अभी करना होगा इंतजार

0
115

नई दिल्ली 
दिल्ली वालों को सिग्नेचर ब्रिज पर बनने वाले रूफटॉप रेस्तरां के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सिग्नेचर ब्रिज के मुख्य पिलर पर बनने वाली व्यू गैलरी तक ले जाने वाली चारों लिफ्ट को श्रम विभाग ने अनुमति देने से फिर इंकार कर दिया है। श्रम विभाग की इलेक्ट्रिकल ब्रांच ने कहा है कि लिफ्ट टेढ़ी चलने के कारण, इन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती है। क्योंकि कानून में इस तरह की लिफ्ट को अनुमति देने का प्रविधान नहीं है। एलिवेटर एंड लिफ्ट कानून के नियमों के अनुसार नीचे से ऊपर सीधे जाने वाली लिफ्ट को ही अनुमति देने का प्रविधान है।

पिछले साल भी किया था इंकार
श्रम विभाग इन लिफ्ट को अनुमति देने से पिछले साल ही इंकार कर चुका था। लेकिन सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने उसके बाद इस साल की शुरुआत में फिर से अनुमति के लिए पुनर्विचार के अनुरोध के साथ पत्र श्रम विभाग के पास भेजा था। डीटीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अभी प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से लिफ्ट सुरक्षित हैं और पर्यटकों को व्यू गैलरी तक ले जाने और उन्हें वापस लाने की क्षमता रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here