डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी, पेट्रोल भी हुआ महंगा

0
882

नई दिल्ली
पिछले पांच दिनों में डीजल के रेट में आज चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही आज यानी मंगलवार को पेट्रोल भी महंगा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल में आज सीधे 25 पैसों की बढ़ोतरी की है। वहीं, पेट्रोल 20 से 22 पैसों तक महंगा हुआ है। बता दें पेट्रोल के दामों में लगभग दो महीनों बाद बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 24, 26 और 27 सितंबर को भी डीजल के दाम बढ़ाए थे। 

इस इजाफे के बाद दिल्लीमें पेट्रोल101.39 रुपये और डीजल 89.57 प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल- 98.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल- 89.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 104.04 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.70 रुपये है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 107.47 और डीजल 97.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
 

कोलकाता में पेट्रोल 101.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 92.62 प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 99.15 और डीजल 94.17 रुपये प्रति लीटर है। अगर बेंगलुरु की बात करें तो पेट्रोल 104.92 और डीजल 95.06 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। भोपाल में पेट्रोल109.85 प्रति लीटर तो एक लीटर डीजल 98.45 रुपये के रेट से आज बिक रहा है। 
 
हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 
 
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here