ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच मतदान जारी, महिला मतदाताओं में भारी उत्साह

0
891

 भागलपुर 
भागलपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के 208 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे तक करीब चार प्रतिशत मतदान हुआ था। मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ। अभी तक 10 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। संबंधित केन्द्रों पर ईवीएम बदला गया है। जगदीशपुर के मध्य विद्यालय बलुआचक के बूथ संख्या 99 और 102 का सभी ईवीएम खराब होने होने से मतदान बाधित हुआ। अंगारी के बूथ संख्या  181 में एक ईवीम खराब में खराबी पायी गयी।मतदान को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है।

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। आज 23161 पदों के लिए 6543 मतदाता भवन में कुल 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here