अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का करायें सर्वे – मंत्री पटेल

0
118

भोपाल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में कृषि अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिये। पटेल ने कहा कि सर्वे वीडियोग्राफी के साथ कराया जाना सुनिश्चित करें।

मंत्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे के साथ फसलों का पंचनामा भी बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचनामे की एक कॉपी किसान को उपलब्ध करायें और एक-एक कॉपी ग्राम पंचायत के कार्यालय और कृषि विभाग में रखें। पटेल ने नकली खाद-बीज विक्रेताओं के विरुद्ध सतत कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मण्डियों की भी सतत मॉनीटरिंग की जाकर सुनिश्चित किया जाये कि किसानों के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी न हो।

शहीद-ए-आजम की प्रतिमा का किया अनावरण

कृषि मंत्री पटेल ने देवास जिले के हाटपिपल्या के ग्राम लसूड़िया में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र भक्ति, स्वाभिमान और देशप्रेम की प्रेरणा शहीद-ए-आजम से प्राप्त करने का आव्हान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here