गया में मतदान करने जा रहे मुखिया उम्मीदवार को बुरी तरह पीटा

0
714

 पटना 
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। 

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है। बक्सर जिले में जीउतिया पर्व के ऊपर मतदान भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। महिलाओं का कहना है कि वे वोट देने के बाद जीउतिया की पूजा करेंगी। कई जगहों पर ईवीएम में खामी के कारण मतदान बाधित हुआ। तो वहीं राजपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल हो गया। इसी बीच गया जिले के टिकारी प्रखंड में मतदान करने जा रहे मुखिया उम्मीदवार और उनके परिवार तथा अन्य वोटरों के साथ मारपीट की गई।

बनमनखी प्रखंड में हुआ 11 फीसदी मतदान
पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हु्आ। जितिया पर्व के बावजूद महिला वोटरों की तादाद काफी है। अब तक 13 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। वहीं 9 फीसदी पुरुष वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here