‘मुझे भरोसा है, पाकिस्तान T20 विश्व कप में भारत को हरा देगा’ 

0
586

 कराची : 
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। लेकिन आईसीसी इवेंट्स में इनका मुकाबला जोरदार देखने को मिलता है। वहीं फैंस अब आगामी टी20 विश्व कप में दोनों का आपसी मुकाबला देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों के बीच 24 अक्तूबर को दुबई में मुकाबला होगा। इस महामुकाबे से पहले कई दिग्गजों की राय देखने को मिल रही है। भारत का पलड़ा हमेशा की तरह इस बार भी भारी माना जा रहा है और वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस का मानना है कि बाबर आजम वाली टीम मेगा इवेंट में पहली बार भारत को हराने में सफल होंगे।

कही ये बात वकार यूनिस को लगता है कि अगर पाकिस्तान अपनी क्षमता के अनुसार खेलता है, तो वे निश्चित रूप से भारत को हरा सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ''मैं ईमानदारी से मानता हूं कि अगर पाकिस्तान अपनी क्षमता से खेलता है तो वह भारत को अपने शुरुआती मुकाबले में हरा देगा। यह आसान नहीं होगा , लेकिन हमारे पास निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक बड़ा खेल है और दोनों टीमों पर दबाव होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट का उनका पहला मैच होगा। लेकिन पहले कुछ गेंदें और रन महत्वपूर्ण होंगे लेकिन अगर हम इसे अच्छी तरह से समझने में सक्षम हैं तो हम मैच जीत सकते हैं।"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here