लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, दिल्ली में डीजल 90 के पार 

0
502

 नई दिल्ली
महीने के पहले ही दिन पेट्रोलियम कंपनियों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी करके झटका दिया है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है।  इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 90 रुपये लीटर के पार हो गया है, वहीं पेट्रोल 102 रुपये के करीब पहुंच गया। इस समय देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।

आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल 25 पैसा और डीजल 30 पैसा महंगा हुआ है। वहीं गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।  मंगलवार को पेट्रोल की कीमतें 20 पैसे बढ़ाई गई थीं। जबकि,, डीजल 25 पैसा महंगा हुआ था.

आज दिल्ली पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर पर है तो मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपये और डीजल 97.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। अगर  चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 99.58 रुपये और डीजल 94.74 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। जबकि,  कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.47 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए डीजल 93.27 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
 
DL, RC जैसे डॉक्युमेंट की बढ़ी वैधता, अब 31 अक्टूबर तक नो टेंशन
बता दें पेट्रोल और डीजल को लंबे समय से जीएसटी के दायरे में लाने की मांग हो रही है। जीएसटी के दायरे में आने से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। अभी आधा से ज्यादा हिस्सेदारी राज्य और केंद्र सरकार के टैक्स की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here