लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया 

0
628

नई दिल्ली 
सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 8वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में भी आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गुजरात में गुरुवार को ही पहली बार पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई  और डीजल 100 के करीब है। शुक्रवार को अहमदाबाद में पेट्रोल 100.33 और डीजल 99.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आंकड़ों के अनुसार गुजरात में पिछले 4 दिनों के दौरान एक लीटर पेट्रोल पर करीब एक रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

IOCL के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 104.23 रुपये और डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर है।

इन राज्यों 100 के पेट्रोल पार
गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। महानगरों में मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।जबकि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।

पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था. दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को सिर्फ दाम स्थिर थे। इसके अलावा हर दिन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये व डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here