8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में 11.6% ग्रोथ दर्ज

0
116

  नई दिल्ली

देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन ने अगस्त में 11.6% ग्रोथ दर्ज की है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के गुरुवार को आए ये आंकड़े बताते हैं कि देश कोरोना के असर से बाहर आ रहा है और तरक्की की नई इबारत लिख रहा है.

ये है देश की 8 कोर इंडस्ट्री

देश की 8 कोर इंडस्ट्री में कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट, कच्चा तेल, उर्वरक और बिजली सेक्टर आते हैं. देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में इनकी अहम भूमिका होती है.

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इनकी ग्रोथ तय करने वाला इंडेक्स अगस्त में बढ़कर 133.5 अंक रहा और उत्पादन में ग्रोथ 11.6% रही. जबकि पिछले साल अगस्त में ये 117.6 अंक था और तब ये ग्रोथ रेट 8.5% था. जबकि जुलाई 2021 में इनकी ग्रोथ रेट 9.4% थी.

सीमेंट से बना ‘तरक्की’ का मजबूत जोड़

इन 8 कोर सेक्टर में सबसे ज्यादा ‘तरक्की’ सीमेंट उद्योग ने की. इसका प्रोडक्शन अगस्त 2020 के मुकाबले 36.3% बढ़ा है.  इसके अलावा कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, स्टील और बिजली सेक्टर ने भी अच्छी ग्रोथ हासिल की है.

अगस्त 2021 में कोयला और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 20.6%, बिजली का 15.3%, रिफाइनरी उत्पाद का 9.1% और स्टील का 5.1% बढ़ा है.

जबकि कच्चा तेल और उवर्रक के उत्पादन में गिरावट रही है. इन सेक्टर में क्रमश: 2.3% और 3.1% की गिरावट रही है. देश के कुल औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में ये 8 कोर इंडस्ट्री 40.27% की भागीदारी रखती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here