वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अनुभूति कार्यक्रम में 122 विद्यार्थी हुए शामिल

0
95

भोपाल
वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वावधान में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में 'अनुभूति' कार्यक्रम में मंगलवार को प्रशिक्षण सह-जागरूता शिविर आयोजित हुआ। शिविर में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैम्पियन) के 122 विद्यार्थियों ने वन्य-प्राणियों को रेस्क्यू किए जाने के तरीकों और इसकी अन्य गतिविधियों से रेस्क्यू वाहन से अवगत कराया गया। दूसरा शिविर इसी स्थान 6 जनवरी 2022 को लगेगा।

वन विहार उद्यान संचालक एच.सी. गुप्ता ने शिविर में आए विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्य-प्राणी दर्शन और वानिकी गतिविधियों से रू-ब-रू करवाया। सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक क्रमश: ए.के. खरे, डॉ. एस.आर. वाघमारे ने मास्टर ट्रेनर के रूप में पक्षीविद मो. खालिक और डॉ. संगीता राजगीर ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों से मौके पर अवलोकन कराकर इनकी विशेषताएँ बताई और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। शिविर में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को अनुभूति बैग, कैप, पठनीय सामग्री, मुन्ना की कहानी, स्टीकर/पोस्टर की रिंग और बैच प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here