विधायक सचिन बिरला के प्रयासों से 18 वर्ष का वनवास समाप्त, बड़वाह जनपद पर भाजपा का कब्जा

0
102

बड़वाह
विगत 18 वर्षों के कांग्रेस के वर्चस्व को तोड़ते हुए जनपद बड़वाह के चुनाव में भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया। विधायक सचिन बिरला की सफल रणनीति के बलबूते पर नवनिर्वाचित सात भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों की संख्या बढ़कर अट्ठारह हो गई और कांग्रेस के सात के मुकाबले अट्ठारह सदस्यों के समर्थन के बूते पर भाजपा ने जनपद अध्यक्ष पद हासिल करने में सफलता प्राप्त की।

बुधवार को जनपद कार्यालय में संपन्न जनपद अध्यक्ष के चुनाव में पच्चीस नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया और भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रेमलता दिनेश साद ने पच्चीस में से अट्ठारह जनपद सदस्यों का मत पाकर जनपद अध्यक्ष पद हासिल किया। वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जितेंद्रसिंह सोलंकी को सात मतों से ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष प्रत्याशी वीरेंद्र नरेश माले उपाध्यक्ष चुन लिए गए। वीरेंद्र माले को पंद्रह मत और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ललिता संतोष मालवीय को दस मत प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है कि जनपद सदस्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीति के गलियारों में गहमागहमी व्याप्त थी। जहां कांग्रेस अपने वर्चस्व को कायम रखने का प्रयास कर रही थी वहीं भाजपा के लिए जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। अंतत: विधायक सचिन बिरला के प्रयासों से जनपद में भाजपा का 18 वर्षों का  वनवास समाप्त हुआ और जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी रहे। उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र  माले,मीसा बंदी स्व.मांगीलालजी माले (मुख्त्यारा) के पोते हैं। स्व.माले वर्ष 1977 से 80 तक बड़वाह जनपद के अध्यक्ष भी रहे हैं। विधायक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमलता दिनेश साद एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र  माले को बधाई दी और कहा कि अब बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के विकास में और गति आएगी तथा जनाकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। परिणामों की घोषणा के बाद भाजपा के खेमे में हर्ष की लहर व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here