देवरिया में हादसा: बाइक घसीटकर ले गया बस चालक, युवक की मौत

0
131

देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां देवरिया- गोरखुपर मार्ग पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नौगांवा मोड़ के पास अनुबंधित बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बस में फंसी बाइक को दो किलोमीटर तक चालक घसीटते हुए लेकर गया। इसके बाद भी बाइक फंसी रही तो बस चालक सवारियों को उतार कर फरार हो गया। घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान की।

जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर में गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नौगांवा मोड़ के पास गोरखपुर- देवरिया मार्ग पर तेज गति से आ रही अनुबंधित बस के सामने से बाइक सवार एक युवक चपेट में आ गया। युवक की बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई और युवक सड़क किनारे जा गिरा। करीब दो किमी तक गौरी बुजुर्ग गांव के पास बाइक को घसीटते हुए बस चालक ले गया। इस दौरान तेज आवाज होने से लोग भी आर्श्चय में पड़ गए।

बस चालक गौरी बुजुर्ग गांव के पास तक बाइक फंस जाने के वजह से रोका और वहां से फरार हो गया। डरे सहमे यात्री भी मौके से निकल गए। जबकि दूसरी तरफ गौरी बाजार से गोरखपुर की तरह जा रहे गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस को थाने ले आई। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पुरूषोतमपुर गांव निवासी पंकज निषाद (22) पुत्र चंद्रिका निषाद के रूप में किया है। एसओ अनिल पांडेय ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here