दिल्ली-एनसीआर को एक और महंगाई की मार, सीएनजी-पीएनजी हुई महंगी

0
103

नई दिल्ली
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो जबकि नोएडा, गाजियाबाद में 2.55 रुपये महंगी हो गई है। इसी तरह पीएनजी के दाम 2.10 रुपये बढ़े हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, प्राकृतिक गैस को बृहस्पतिवार को 62 फीसदी महंगा किए जाने के चलते शुक्रवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2.28 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 2.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई। इससे इतर पीएनजी के दाम 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 43.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमत शुक्रवार से ही प्रभावी हो गईं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1736.50 रुपये हो गई है। इससे पहले इसके दाम 1693 रुपये थे। एक सितंबर को वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम में 75 रुपये की वृद्धि की गई थी।

विमानों में उपयोग होने वाले हवाई ईंधन (एटीएफ) के दाम भी 5.8 फीसदी बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में अब एटीएफ के दाम 72582.16 रुपये प्रति किलोलीटर, जबकि मुंबई में 70,880.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। इसका असर हवाई यात्रा के टिकटों पर भी पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here