भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने आगामी 6 अक्टूबर को जन-कल्याण और सुराज अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हरदा में आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समारोह में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पटेल ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम हरदा के स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।