भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त

0
87

ग्वालियर
 यदि भोपाल के नागरिक इंटरसिटी एक्सप्रेस के माध्यम से शिवपुरी अथवा ग्वालियर की यात्रा करना चाहते हैं या फिर शिवपुरी और गुना जिलों के नागरिक जो भोपाल की यात्रा बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए बुरी खबर है। भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी, ना तो भोपाल आएगी और ना ही भोपाल से जाएगी। रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के कारण कुछ गाड़ियां निरस्त की गई है और कुछ के रूट बदल दिए गए हैं।

भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त
गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी। यह गुना-भोपाल-गुना के मध्य निरस्त रहेंगी। यानी भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस पूरी तरह से निरस्त रहेगी और ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस केवल गुना तक जाएगी।

बीना-नागदा निरस्त, नागदा-बीना केवल गुना तक जाएगी
21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जाएगी। दोनों ट्रेन गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला
19 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
20 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी।
20, 21 व 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
19, 21 एवं 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गंतव्य को जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here