स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को आज मिलेंगे कई अवॉर्ड

0
81

भोपाल

स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम आज दोपहर 3 बजे आने वाले। इस उपलक्ष्य में दिल्ली में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर भोपाल  को कई अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम को वॉटर प्लस सर्टिफिकेट और फाइव स्टार रेटिंग मिलना तय है। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगरीय आवास एवं विकास विभाग और भोपाल नगर निगम के कई आला अधिकारी आज दिल्ली पहुंचेंगे। अवॉर्ड की अधिकृत घोषणा कार्यक्रम के दौरान की जाएगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार भोपाल की ओवरआॅल रैंकिंग 19वें से बढ़कर 6 होने जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पिछले दो बार से भोपाल वाटर प्लस और फाइव स्टार का दावा कर रहा था। इस बार यह दोनों अवॉर्ड भोपाल को मिलना तय है। राज्य की कैटेगरी में मप्र को इस बार नंबर 1 का अवॉर्ड मिल सकता है। राष्टÑपति द्रोपदी मुर्मू अवॉर्ड देंगी। भोपाल को स्वच्छतम राजधानी, बेस्ट सस्टेनेबल स्टेट कैपिटल जैसे कुछ अवॉर्ड मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here