हर खेल को एलिट बनाया जा सकता है: श्रीमती सिंधिया

0
129

भोपाल

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को सेज यूनिवर्सिटी में बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि बिलियर्ड एवं स्नूकर को एलिट खेलों की श्रेणी में माना जाता है परंतु मेरा मानना है कि हर खेल विधा को सीख कर, उपलब्धि हासिल कर उस खेल को एलिट श्रेणी मे में ला सकते हैं। बस अवसर को हाथ से जाने न दें। हमें हर खेल का सम्मान करना चाहिए। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इस खेल में शारीरिक क्षमता का नहीं बल्कि खिलाडी की मेंटल स्ट्रेंथ और एकाग्रता पर ही जीत और हार निर्भर करती है।

सेज यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री साक्षी अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। खेल से हमें एक टीम बनकर आगे बढ़ना और एकाग्र होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना सिखाती है।

इस अवसर पर बीएसएफआई के अध्यक्ष राजन किनुसारा, एमपीबीएस के अध्यक्ष भोलू मेहता तेज यूनिवर्सिटी के कुलपति बी.के. जैन तथा वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक अशोक शांडिल्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here