मुख्यमंत्री चौहान ने की वैक्सीनेशन महाअभियान-10 को सफल बनाने की अपील

0
62

भोपाल

     मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 दिसम्बर को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-10 चलाया जाएगा और निर्धारित केंद्रों पर वैक्सीन डोज लगाई जाएगी। पिछले महाभियानों की तरह इस बार भी टीकाकरण के लिए लोग आगे आएँ और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएँ। कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है। हम सभी एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश की जनता कोविड से पूरी तरह सुरक्षित हो सके।

     मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। गुरूवार 16 दिसम्बर को निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण की सुविधा रहेगी।  मुख्यमंत्री चौहान ने महाअभियान को सफल बनाने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसम्बर अंत तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here