सीएम ने किया संवाद लव जिहाद, धर्मांतरण पर हो सख्त एक्शन

0
108

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लव जिहाद, धर्मांतरण, पशु तस्करी के मामलों में कलेक्टर, एसपी गंभीरता से एक्शन लेंगे। इसमें सख्त कार्यवाही की जानी है। मंदसौर में अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को कुचलने का काम प्रशासन करे। झाबुआ में आदिवासियों को बरगलाने वाले संगठनों को रोकने का काम प्रशासन को करना है।

सीएम चौहान ने मंगलवार की सुबह झाबुआ और मंदसौर के कलेक्टर व एसपी से जिलों की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने मंदसौर जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्र में चल रहे पेयजल प्रोजेक्ट के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं। लोगों की परेशानी बढ़ी है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दें। सीएम ने कहा कि जहां नलजल योजनाएं बेहतर नहीं चल रही उनका रिव्यू कराएंगे। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर चर्चा करें ताकि भविष्य के लिए बेहतर योजना बन सकें। सीतामऊ नलजल योजना के संबंध में शिकायत आने पर मुख्यमंत्री ने कंपनी को पेमेंट न करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मामले में सीएम ने कहा कि अपात्रों को न जोड़ें। अगर जोड़े गए हैं तो उन पर कारवाई करें। निचले स्तर पर आवास स्वीकृति के मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें।

कोशिश करें कि जो जायज लोग छूटे हैं उनकी प्रमाणिकता के साथ सूची बनाएं। उद्योगपतियों को भी अमृत सरोवर बनाने में जोड़ सकते हैं। कुछ अमृत सरोवर के निर्माण का कार्य हाथ मे ले सकते हैं। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि अफीम और डोडाचूरा के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्कर सक्रिय रहते हैं। मेरे निर्देश हैं कि सख्ती से कुचल दो। साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं होती हैं। उन्हें आपसी सामंजस्य से पहले ही निपटाएं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद, धर्मांतरण, पशु तस्करी के मामलों  को गंभीरता से लें। सीएम को बताया गया कि मंदसौर जिले का सेक्स रेसियो 1000 लड़कों पर 1021 बेटियां हो गया है। इसे एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए सीएम ने कहा और कार्यक्रम में आने की बात कही।

झाबुआ के नवाचारों की सराहना की सीएम ने
मुख्यमंत्री चौहान ने झाबुआ जिले की समीक्षा के दौरान वहां चल रहे नवाचारों की प्रशंसा की और जिला प्रशासन से सभी नवाचारों की रिपोर्ट मंगाई। जल्द ही झाबुआ कलेक्टर झाबुआ में हुए नवाचारों का प्रजेंटेशन सीएमओ सहित अन्य जिलों को देंगे। जो नवाचार झाबुआ जिले में चल रहे हैं उसमें प्रौढ़ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अ से अक्षर अभियान, प्रतियोगी परीक्षाओं, सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग और मार्गदर्शन के लिए संकल्प, प्रयास एक बेहतर भविष्य का चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अलख- हांजे भणिए, हाथ भणिए: स्कूल शिक्षा में एनरोलमेंट रेट बढ़ाने और ड्रापआउट रेट घटाने का अभियान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here