सीएम की मैराथन बैठक: मंत्री भूपेंद्र ने बताई इंदौर के लाइट हाउस प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस

0
82

भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से राज्य सरकार के कामों को लेकर प्रजेंटेशन दिया। चीफ मिनिस्टर कॉन्क्लेव में राज्य के लिए निर्धारित 28 सूत्रीय बिंदुओं पर मध्यप्रदेश में की गई कार्यवाही एवं एक्शन प्लान का प्रेजेन्टेशन देते हुए सिंह ने प्रधानमंत्री लाइट हाउस परियोजना समेत अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस कान्क्लेव में खासतौर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की योजना और उस पर अमल की जानकारी दी गई। साथ ही मातृभाषा में शिक्षण व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार द्वारा तैयार कार्ययोजना की जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के क्रियान्वयन समेत अन्य मसलों पर प्रदेश में हुए काम के बारे में बताया गया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में ईज आॉफ लिविंग इंडेक्स के लिए टास्क फोर्स बनाने और प्रधानमंत्री लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर भी प्रजेंटेशन दिया गया।

प्रधानमंत्री लाइट हाउस प्रोजेक्ट पिछले साल देश के छह शहरों में शुरू किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भी शामिल है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस परियोजना में बीम-कॉलम और पैनल को कारखाने से ही तैयार किया जाता है। साथ ही इसको निर्माण स्थल पर प्रस्तुत किया जाता है, इसका फायदा यह है कि निर्माण की अवधि और लागत कम हो जाती है। इसलिए परियोजना की लागत कम है।

 इस लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए सभी घर पूरी तरह से भूकंप रोधी होंगे। शुरुआत में एक हजार आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here