कोका कोला लाया एक यूनिक लॉक्ड बोतल , इसे आप अपनों को फ्री में भेज सकते हैं

0
125

नई दिल्ली

 

 ऐसे ढेरों व्यक्ति हैं, जो कोक (Coke) या सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) के प्रेमी हैं। इस तरह के ड्रिंक की बोतल देखते ही उसे पीने का मन करने लगता है। लेकिन कोका कोला ने कोक की एक ऐसी बोतल (Locked Bottle) बाजार में उतारा है, जिसमें ताला बंद है। इस बोतल को सिर्फ गिफ्ट के तौर पर ही दिया जा सकता है। इसका ताला तो तभी खुलेगा, जबकि गिफ्ट देने वाला चाहेगा। फिलहाल इसे आप अपनों को फ्री में भेज सकते हैं।

क्या है लॉक्ड कोक
कोका-कोला इंडिया ने त्योहारी मौसम में एक तकनीक से मेल कर एक इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह है लॉक्ड बोतल में कोक। यह लिमिटेड एडिशन बोतल है। इसके कैप में एक लॉक फिट किया गया है जो कि ब्लूटूथ से जुड़ा है। यह तभी खुलेगी, जबकि उसे भेजने वाला अपने मोबाइल फोन से खोलेगा। इसे इस तरह से प्रोगाम किया गया है कि कोक भेजने वाले वाला अपने मोबाइल फोन से ही खोल सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह कंसेप्ट कोक के हालिया #MilkeHiManegiDiwali अभियान के अनुरूप है, जो लोगों को इस दिवाली व्यक्तिगत रूप से मिलने जुलने के लिए प्रोत्साहित करती है।

कैसे ले सकते हैं लॉक्ड कोक
यह कोक बाजार में या किसी दुकान के सेल्फ पर नहीं होगा। इसे आप किसी को भेजना चाहते हैं तो आपको इसे कंपनी की माइक्रोसाइट से बुक कराना होगा। बुक कराते वक्त गिफ्ट पाने वाले का नाम पता देना होगा। गिफ्ट बुक कराने वाला वहां अपना त्योहारी संदेश या शुभकामना भी लिखवा सकता है। इसे दिए गए पते पर डिलीवर किया जाएगा। लेकिन गिफ्ट पाने वाला इसे तत्काल खोल नहीं पाएगा। यह बोतल तो तभी खुलेगी जबकि भेजने वाला इसे आ कर अनलॉक करेगा।

कोका कोला की नई स्ट्रेटेडी लॉक्ड बोतल
कोका-कोला ब्रांड के मार्केटिंग डाइरेक्टर कौशिक प्रसाद का कहना है कि कोका-कोला हमेशा से कुछ नया करने में विश्वास करती है। इसमें Digital enablement और product innovation महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बार नई लॉक्ड बोतल पेश की गई है। यह लिमिटेड एशिन प्रोडक्ट भारत में उपलब्ध है। इसके जरिए त्योहारों पर अपनों के साथ खुशियां बांट सकते हैं।

फ्री में भेज सकते हैं गिफ्ट
कोका कोला इंडिया की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक यह लिमिटेड एडिशन कोक की बोतल डेडिकेटेड माइक्रोसाइट dedicated microsite के जरिए फ्री में आर्डर करने के लिए उपलब्ध है। इस माइक्रोसाइट को मबाइल फोन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसका पता है https://www.coke2home.com/coke-lock/ यहां जा कर आप भी फ्री गिफ्ट अपनों को भेज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here