भूटान के अतिथियों को भायी मध्यप्रदेश की संस्कृति

0
153
  • टूरिज्म बोर्ड की पहल पर भूटान से आया इंफ्लूएंजर्स, राइटर्स का दल

भोपाल

विभिन्‍न देशों से पर्यटन प्रेमियों को भ्रमण के लिए मध्‍यप्रदेश में आमंत्रित करने तथा प्रदेश की पर्यटन सम्‍भावनाओं, संस्‍कृति, साहित्‍य एवं समृद्ध इतिहास से परिचय कराने के लिए विभिन्‍न देशों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया जा रहा है। भारतीय दूतावास भूटान के सहयोग से ट्रेवल एजेन्‍ट, टूर ऑपरेटर, कंटेंट राइटर तथा सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स की 6 सदस्‍यीय दल 7 दिवसीय भ्रमण के लिए मध्यप्रदेश आया है।

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्‍म बोर्ड शिव शेखर शुक्‍ला ने भूटान से आये विशेष अतिथियों का स्‍वागत किया और पर्यटन क्षमताओं तथा संस्‍कृति से परिचय कराया।

म.प्र. टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा अतिथियों हेतु 13 से 20 अक्टूबर तक विशेष फैम टूर का आयोजन किया गया है। उन्हें मध्‍यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों (सांची, भीमबेटका, मढ़ई, भेड़ाघाट, जबलपुर, खजुराहो तथा ओरछा) का भ्रमण कराया जा रहा है। दल को प्रेजेन्टेशन से प्रदेश के पर्यटन गंतव्‍यों, संस्‍कृति तथा इतिहास के साथ प्रदेश की पर्यटन नीतियों एवं प्रदेश द्वारा चलाई जा रही निवेश प्रोत्साहन और गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। दल द्वारा भोपाल के ट्राइबल म्‍यूजियम तथा बौद्ध नगरी सांची का भ्रमण किया गया। ट्राइबल म्‍यूजियम में मौजूद आकृतियों और जनजातीय जीवन की झलकियां देख मंत्र-मुग्ध और अभिभूत हो उठा। टूरिज्म बोर्ड कार्यालय में सभी का स्वागत किया गया। अपर प्रबंध संचालक टूरिस्ट बोर्ड विवेक श्रोत्रिय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here