मंडला फोर्ट से फास्ट ट्रेन संचालन की मांग, एक साल पहले मिल चुकी हरी झंडी

0
149

मंडला
 कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर नैनपुर चिरईडोंगरी के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन बंद कर दी गई थी, जिसको विगत दिवस दोबारा शुरू किया गया है, लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन का आखिरी स्टेशन मंडला फोर्ट उपेक्षा का शिकार है। यहां एक साल पहले ब्राडगेज ट्रेन संचालन की हरी झंडी मिलने के बाद भी ट्रेन सेवा शुरू नहीं की गई है। जिसके चलते जिले में आवागमन के संसाधन नहीं बढ़ रहे है। मंडला वासियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिससे क्षेत्र के विकास में रोड़ा आ रही है।

बताया गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के मंडला में नैरोगेज ट्रेन का संचालन वर्ष 2015 में बंद हुआ था। इसके बाद यहां ब्राडगेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। नैनपुर, चिईडोंगरी के बाद मंडला का कार्य पूर्ण होने से यहां जल्द यात्री ट्रेन के संचालन की उम्मीद बंध बढ़ गई थी। नवम्बर 2020 में रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के दौरान इस लाइन पर यात्री ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी थी, लेकिन अब एक साल बाद भी यहां ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है। मंडला जिले के मंडला फोर्ट स्टेशन की उपेक्षा की जा रही है।

ट्रेन चलने का इंतजार :
भले ही पुरानी सेवा बहाल करने के नाम पर ट्रेन शुरू की गई है, लेकिन 20 किमी की दूरी मंडला फोर्ट तक होने के बाद भी ट्रेन शुरू नहीं होना एक बड़ा सवाल है, जब ब्राडगेज का कार्य पूर्ण हो गया है और ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई है तो मंडला फोर्ट तक ट्रेन का संचालन शुरू क्यों नहीं हो पा रहा है। नैनपुर से मंडला तक सिर्फ मालगाडी का संचालन किया जा रहा है। आमजन की मांग है कि जल्द से जल्द जिला मुख्यालय से ट्रेन शुरू की जाए। जिससे मंडला जिले की जनता सीधे महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों से कनेक्ट हो जाए। जिससे क्षेत्रीय जनता को रेल सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाए।

कई बार हो चुका विरोध प्रदर्शन :
जिले के नागरिक रेल का सफर करने विगत छह वर्षो से इंतजार कर रहे है। जिसके लिए मंडला जिले से आवाज उठ रही है। जिसके लिए मंडला और नैनपुर में धरना प्रदर्शन और हड़ताल हो चुके है। यहां तक की ट्रेन शुरू करने के लिए विगत दिवस पद यात्रा भी निकाली गई थी। जिले के जनप्रतिनिधि, नेता मंडला फोर्ट से ट्रेन शुरू करने के लिए रेल मंत्री से भी मिल चुके है, लेकिन अभी तक मंडला फोर्ट से ट्रेन शुरू नहीं की जा सकी है।

नगरवासियों की मांग :
मंडला से यात्री ट्रेन के संचालन की मांग लगातार की जा रही है। यहां नागरिकों की मांग है कि मंडल को जबलपुर के अलावा अन्य जिलों और महानगरों से जोड़ा जाए। जिससे जिले का विकास हो सके। जनमांग है कि मंडला फोर्ट से सुबह 6 बजे मंडला से जबलपुर के लिए फास्ट ट्रेन और शाम 6 बजे ट्रेन जबलपुर से मंडला के लिए ट्रेन का संचालन किया जाए। मंडला से सुबह 8 बजे ट्रेन गोंदिया नागपुर और शाम 6 बजे मंडला से ट्रेन का संचालन भोपाल के लिए किया जाए। मंडला जबलपुर के जो तीन फेरों में एक ट्रेन एक्सप्रेस चलाई जाए। उत्तर से दक्षिण की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन जो नैनपुर से गुजरेगी, उन सभी में मंडला फोर्ट की कनेक्टविटी तय की जाए। मंडला से नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया से बिलासपुर रायपुर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here