युवक की पत्नी को मायके से लाने की मांग ,पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

0
98

मुरैना

मुरैना एसपी ऑफिस में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देते हुए अपनी पत्नी को मायके से लाने की मांग की है ।युवक का कहना है कि 9 महीने से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। उसका न तो वह फोन उठा रही है और ना ही साथ आने के लिए राजी है। पत्नी को मायके से न लाने की दशा में युवक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसारॉ, एक युवक हाथ मे एक आवेदन लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा। यहां पर उसने पुलिस अधीक्षक को अपना नाम अनिल गौतम बताते हुए एक आवेदन दिया। युवक ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजौली गांव निवासी निशा मालवीय के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह तक ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद एक दिन उसकी पत्नी अपने माता-पिता से मिलने के बहाने मायके चली गई। करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी वह मायके से नहीं लौटी तो उसने फोन लगाया। उसने काफी कॉल किये, लेकिन निशा ने एक भी कॉल का जवाब नहीं दिया।

इसके बाद एक दिन वह अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंच गया। उसने पत्नी से साथ चलने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। अनिल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी पत्नी को मायके से लाओ अन्यथा में अपनी जान दे दूंगा। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी का कहना है कि शिकायत मिली है कि उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही है। उसको लेकर संबंधित थाने में सूचना दी जाएगी और दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी समझौते को लेकर दोनों से बातचीत करेंगे। इसके बाद ही कारण का पता लग पाएगा कि दोनों पति-पत्नियों के बीच क्या विवाद है..दोनों को समझाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here