इंदौर में 15 दिन में 246 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

0
67

 इंदौर
 सरकार भले ही शहर में डेंगू नियंत्रित होने का दावा कर रही हो लेकिन वास्तविकता यह है कि डेंगू की जांच कराने वाले हर चौथे संदिग्ध में बीमारी की पुष्टि हो रही है। यह आंकडे शहर की सिर्फ एक लैब के हैं, लेकिन डॉक्टरों की माने तो लगभग हर जगह हालात ऐसे ही हैं। एक निजी लैब में पिछले 15 दिन में 937 लोगों ने डेंगू की जांच करवाई। इसमें से 246 में डेंगू की पुष्टि हुई। यानी जांच करवाने पहुंचे हर चौथा मरीज डेंगू से पीडित है।

शासन की मानें तो शनिवार और रविवार को शहर में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला जबकि वास्तविकता इसके बिलकुल उलट है। साेमवार को इंदौर में डेंगू के 23 नए मरीज मिले। यह शहर में एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों का इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सोमवार को मिले 23 डेंगू मरीजों में 12 पुरुष और 11 महिलाएं है। डेंगू के 23 मरीजों में 5 बच्चे भी हैं। इस तरह इंदौर में अब तक डेंगू के 489 मरीज मिल चुके है।

इनमें 280 पुरुष और 209 महिलाएं शामिल है। शहर में 489 डेंगू संक्रमित मरीजों में 104 बच्चे भी संक्रमित हुए है। जिला मलेरिया विभाग के मुताबिक वर्तमान में शहर में डेंगू के 27 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 17 डेंगू के मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार को कुंदन नगर, भागीरथपुरा, सीआरपी लाइन, बिचौली मर्दाना स्थित रेवेन्यू नगर, ममता नगर, पालदा तेजाजी चौक, शाहीन नगर, विराट नगर, नंदा नगर, अनुराग नगर, सांवेर रोड, महावीर बाग, गणेशपुरी, परदेशीपुरा, चांदमारी, जगदीश नगर, समाजवाद नगर, स्कीम नंबर 71, एमओजी लाइन, मानपुर के होटल पटेल पैलस में डेंगू के पाजिटिव मरीज मिले।

56 दुकान पर भी लार्वा सर्वे के लिए पहुंची टीम

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम लार्वा सर्वे के लिए 56 दुकान क्षेत्र में भी पहुंची लेकिन यहां पर कही लार्वा नहीं मिला। सोमवार को शहर में दोनों विभागों की लार्वानाशक टीम ने 435 घरों का सर्वे किया जिसमें से 11 घरों में ही लार्वा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here