जिस दिन त्रैमासिक परीक्षा उसी दिन जिला स्तरीय खोखो खेल प्रतियोगिता

0
156

खिलाड़ी असमंजस में, हो सकते हैं खेल से वंचित

अमरपाटन
स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी आदेश में एक ओर जहां त्रैमासिक परीक्षा 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा शालेय खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है। लेकिन खिलाड़ी अब दुविधा में फंसते नजर आ रहे हैं। क्योंकि 14 अक्टूबर को एक तरफ जहां कक्षा नवमी तथा दसवीं का संस्कृत विषय की परीक्षा है। तो वही कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में हिंदी विषय का पेपर होना सुनिश्चित है। दुर्भाग्य की बात यह है कि उसी दिन सतना जिले में  खो-खो खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता होनी है। एक ही दिन परीक्षा और खेल प्रतियोगिता होने के कारण कई महीनों से तैयारी कर रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेल से वंचित हो सकते हैं। लेकिन जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खेल तिथि संशोधन में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इस महत्वपूर्ण निर्णय में संशोधन के लिए अभी तक कोई विचार नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here