डीटीसी-क्लस्टर बसों ने आठ महीने में ली 37 लोगों की जान

0
198

 नई दिल्ली 
राजधानी दिल्ली में इस साल एक जनवरी से 15 सितंबर तक डीटीसी व कलस्टर बसों से हुए 33 हादसों में कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग और दिल्ली परिवहन निगम को पत्र लिखकर बस चालकों को नियमों का पालन करने के लिए हिदायत देने की सिफारिश की है।

पुलिस के मुताबिक, लेन ड्राइविंग और बस स्टैंड चिह्नित स्थानों पर बस नहीं रोकने वाले डीटीसी व क्लस्टर बसों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, डीटीसी व क्लस्टर बसों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायतें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी मिल रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने इसके फोटो और वीडियो भी साझा किए हैं। इस साल बसों से हुए कुल हादसों में कलस्टर बसों से 22 हादसों में 25 मौत और डीटीसी बसों से 11 हादसों में 12 लोगों की जान गई।

चालकों के लिए निर्देश जारी करे परिवहन विभाग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग से कहा है कि वह चालकों को नियमों का पालन करने और बसों को निर्धारित लेन में चलने, केवल चिह्नित बस स्टैंड पर रुकने के निर्देश जारी करे। बस स्टैंड, बस क्यू शेल्टर की ऊंचाई पर्याप्त हो, जिससे दिव्यांग, बच्चे और बुजुर्ग आसानी से बसों में चल सकें।
 
बढ़ी हैं दुघटनाएं
आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल रोजाना करीब तीन लोगों की सड़क हादसों में मौत हो रही है। एक जनवरी से 15 सितंबर तक 801 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें कुल 830 लोगों की मौत हो गई। वहीं, वर्ष 2020 में इस अवधि में 780 सड़क हादसों में 799 लोगों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here