मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए कर रहे हैं प्रयास

0
250

जयपुर
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को जैसलमेर जिले के मदरसा शेरपुरा उजला में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत निर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत प्रदेश के मदरसों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वे शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत मदरसों में भवन निर्माण, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास रूम, खेलकूद सामग्री सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम देने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मदरसों में तालीम याफ़्ता बच्चों के लिए राज्य सरकार बीमा करवा रही है ताकि किसी अप्रिय घटना में कुछ संबल मिल सके। उन्होंने कहा कि अब तक मदरसों में आठवीं तक की शिक्षा दी जाती थी, अब राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के साथ एमओयू किया है जिससे दसवीं एवं बारहवीं तक शिक्षा दी जा सकेगी।

श्री मोहम्मद ने कहा कि अभिभावक राजस्थान सरकार के पंजीेृत मदरसों एवं राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाकर देश के विकास में भागीदारी निभाएं। मंत्री ने मुख्यमंत्री आम ऋण माफी योजना एमनेस्टी के तहत पात्र ऋणियों को अदेय प्रमाण पत्र वितरित किए।

मदरसों में बेहतर शिक्षा देने के लिए कर रहे हैं नवाचार
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान के मदरसों में बेहतर एवं आधुनिक सुविधाओं युक्त शिक्षा देने के लिए नवाचार कर रहे हैं। भवन निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है, इससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड के कार्यों को ऑनलाईन किया जा रहा है। इससे नवीन मदरसों के पंजीयन के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, आमजन को आसानी होगी।

आमजन की परिवेदनाएं सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए
अल्पसंख्यक मामलात ने जैसलमेर जिले की पोकरण पंचायत समिति के ग्राम उजला में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना उनका उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here