आठ दिवसीय अ.भा. एनसीसी नौकायन प्रशिक्षण सम्पन्न

0
129

भोपाल

अखिल भारतीय विशेष एनसीसी नौकायन प्रशिक्षण शिविर का समापन नेवल सेलिंग नोड खानूगाँव, भोपाल में हुआ। एनसीसी निदेशालय (एमपी और सीजी) के तत्वावधान में एक एमपी नेवल यूनिट एनसीसी और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में उत्तर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 24 सीनियर डिवीजन और सीनियर विंग एनसीसी नेवल कैडेट ने भाग लिया।

प्रशिक्षण शिविर में जल-जनित गतिविधियों में एंटरप्राइज सेलिंग, विंड सर्फिंग, हॉबी कैट सेलिंग और लेजर सेलिंग बोट पर प्रशिक्षण दिया गया। कैडेटों को नौकायन शब्दावली, पाल के कुछ हिस्सो, ट्रैकिंग तकनीक, लॉन्चिंग-रिकवरी, हवाओं को समझने, सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा सहित रेसिंग नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के समापन पर प्रत्येक सेल बोट श्रेणी में विभिन्न प्रतियोगिता दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार तथा ट्रॉफियाँ प्रदान की गयी। सभी कैडेटों को सेलिंग किट, ट्रैक, सी केप और AISNYTC-2021 में भागीदारी के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

अपनी तरह के इस पहले प्रशिक्षण में सभी राज्यों से आये कैडेटों को लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषभ कछवाहा, सुरक्षा अधिकारी और बचाव कार्यों के लिए गोताखोर प्रहलाद विश्वकर्मा, नौ सेना बेस गोवा के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर अभिराम नायक और सीपीओ उप परियोजना अधिकारी एनएसएन भोपाल, विपिन मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here