पन्ना में तीन लोगो को खुदाई में मिले आठ हीरे, 18 अक्टूबर को होगी नीलामी

0
238

पन्ना
 पन्ना के हीरा कार्यालय में डायमंड-डे जैसा माहौल देखने को मिला। यहां जब तीन अलग-अलग व्यक्ति आठ हीरे  लेकर जमा करने पहुंचे।  हीरा कार्यालय पन्ना में शमशेर खां आगरा मोहल्ला ने हीरापुर टपरियन खदान से मिले दो हीरे जमा किए हैं, जिसमें एक हीरा 4.14 कैरेट, दूसरा 3.23 कैरेट का हीरा जमा किया, इसी प्रकार जनकपुर के पूर्व सरपंच लखन लाल केवट ने कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में मिले दो हीरे जमा किए हैं, जिसमें पहला हीरा 2.43 कैरेट, दूसरा हीरा 96 सेंड का बताया गया है।

दमोह जिला निवासी प्रहलाद उपाध्याय को कृष्णा कल्याणपुर पटी हीरा खदान से चार हीरे मिले। जिसमें एक हीरा 1.16 कैरेट, दूसरा हीरा 67 सेंट, तीसरा हीरा 96 सेंट, चौथा हीरा 96 सेंट के हैं। ये सभी हीरे हीरा धारकों ने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किए हैं। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह सभी हीरे 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here