आबकारी अमले का बड़ा एक्शन इंदौर- अलीराजपुर में अवैध शराब पर शिकंजा

0
116

इंदौर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर यहां का आबकारी अमला प्रभावी कार्यवाही में जुट गया हैं। वहीं अलीराजपुर में एसपी मनोज सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार में इस अभियान की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।

144 बल्क लीटर अवैध मदिरा की गई जप्त
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा इंदौर जिले में अवैध रूप से मदिरा बेचने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में प्रभारी सहायक आयुक्त राजेश राठौड़ एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को आबकारी की टीम द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आबकारी की टीम ने महू के पीठ रोड पर दबिश दी । महू के कुख्यात शराब तस्कर शुभम के द्वारा एक दो पहिया वाहन पर शराब लाने की सूचना पर घेराबन्दी की गई। मौके पर वाहन को रोका तो शुभम गाड़ी छोड़ कर भाग गया। आरोपी के आधिपत्य से 6 पेटी देसी प्लेन मदिरा जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम-1915 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

हैदराबादी बस्ती में भी दबिश
एक अन्य कार्यवाही में महू के हैदराबादी बस्ती के पास दबिश दी गयी। मौके पर स्थल की तलाशी ली गयी। तलाशी में एक नाले के किनारे झाड़ियों में छुपा के रखी 10 पेटी देसी शराब की जप्त की गई।  जप्त शराब का बाजार मूल्य 28 हजार 500 रुपए है। दोनों कार्यवाही में जप्त मदिरा 144 बल्क लीटर व वाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपए हैं।

अलीराजपुर में 31 लाख की शराब पकड़ी
इधर अलीराजपुर पुलिस ने भी अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ा। जिसमें करीब 31लाख रुपए की शराब बरामद हुई है। यहां पर अंग्रेजी के मशहूर ब्रांड की 108 पेटी कीमती 11.70  लाख की बरामद की है। वहीं एक अन्य ब्रांड की 210 पेटी कीमत15.50 लाख के साथ ही अन्य कंपनी की 60 पेटी कीमत लगभग  4.30 लाख बरामद की है। यह शराब टैंंकर के अंदर छुपा कर ले जाई जा रही थी। एसपी मनोज सिंह को इस संबंध में इनपुट मिला। उन्होंने आनन फानन में टीम बनाकर इस टैंकर की चैकिंग करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here